ख्याल आया
बैठे -बैठे, तेरे बारे में ख्याल आया
कैसी और कहाँ होगी, ये विचार आया
तुझसे मिले ,कई दिन हो गए हे
तेरी इन्ही यादो में, हम खो गए हे
तम्मना हे, फिर मिले तुझसे एक बार
फिर से, हो जाये अपनी आँखे चार
ना कहीं से तेरा कोई हाल आया
बैठे -बैठे तेरे बारे में ख्याल आया
तुम यहाँ हो या वहाँ हो
क्या पता तुम कहा हो
कोई दे, पता तेरा
तो, दिल लग जाए मेरा
जाने ये कौनसा , जंजाल आया
बैठे -बैठे ,तेरे बारे में ख्याल आया
प्रदीप कछावा
7000561914
prkrtm36@gmail.com
Comments