पैगाम
अभी- अभी तेरा, ये पैगाम आया हे
मेरे ही, ये नाम आया हे
खुशी मिली पढ़कर, तेरे पैगाम को
आज खुशी से ,पीऊंगा में शाम को
इसी खुशी में ,आज ये जाम आया हे
अभी- अभी तेरा, ये पैगाम आया हे
पैगाम पढ़कर पता चला, तू खुश और अच्छी हे
तेरे मेरे प्यार की ,लव स्टोरी भी बिलकुल सच्ची हे
तू करती हे ,मुझे बहूत मिस
कभी-कभी करती हे, मेरी तस्वीर को भी किश
खुशी लेकर, ये पैगाम आया हे
अभी- अभी, तेरा ये पैगाम आया हे
मिलने की, मेरी भी तम्मना हे
और मिलने की, तेरी भी तम्मना हे
हाय रे, ये क्या काम आया हे
अभी- अभी तेरा, ये पैगाम आया हे
प्रदीप कछावा
7000561914
prkrtm36@gmail.com
Comments