lyrics on kachhawa family kachhawa pariwar par gaana ya geet
सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा
सबसे न्यारा, कछावा परिवार हमारा
एक-दूसरे से लड़ते हे, हम सब
दिल से प्यार करते हे, हम सब
कछावा परिवार नहीं, कभी किसी से हारा
ये हे जीनगर समाज की ,आँखों का तारा
यहाँ दारू के साथ-साथ, बहतीं हे प्रेम की धारा
सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा
सबसे न्यारा, कछावा परिवार हमारा
कछावा परिवार में हे, एक से एक धुरंधर
हो जाती चहल-पहल, ये जाते हे उस घर
सात भाईयों का हे, ये परिवार
दिल से जुड़ा हे, एक दूसरे का तार
कछावा परिवार से, हर कोई हारा
सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा
सबसे न्यारा, कछावा परिवार हमारा
दो बहनें और सात हे भाई
पार्वती देवी हे, इनकी माई
कछावा परिवार में हे, बहुत सारे बच्चे
सभी प्यारे-प्यारे और दिल के हे सच्चे
कछावा परिवार का, एक ही नारा
सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा
बहुत दिनों बाद कही, कछावा परिवार मिलता हे
फिर वहा तो, पूरा मोहल्ला हिलता हे
इसमें हे, एक से बढ़कर एक हीरो
ये बना देते हे, अच्छे -अच्छे को जीरो
अब और नहीं हे, दूसरा चारा
सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा
सबसे न्यारा, कछावा परिवार हमारा
कछावा परिवार हे, बड़ा कमाल
करता हे, कभी-कभी बड़ी धमाल
दूर रहकर भी, हम एक दूसरे के पास हे
हमें एक दूसरे से ,बहुत आस हे
इसीलिये तो, कछावा परिवार खास हे
कछावा परिवार की, तो क्या बात हे
लोग कहते हे, नहीं तोड़ हे तुम्हारा
सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा
सबसे न्यारा, कछावा परिवार हमारा
प्रदीप कछावा
7000561914
prkrtm36@gmail.com
Please must read and comment on it
ReplyDelete