तन्हाई
अक्सर, तन्हाई सताती हे
तेरी याद, जब आती हे
अक्सर, तन्हाई सताती हे
तेरी याद, जब आती हे
तुझसे मिलने को हे, मेरे दिल को बड़ी आस
ऐसे मे दिल चाहता हे, तू आजा मेरे पास
तन्हाई नहीं आती हे, अब मुझको रास
अब तो तू बनजा, मेरी खासम-ख़ास
तेरी याद, बहुत रुलाती हे
अक्सर, तन्हाई सताती हे
तेरी याद, जब आती हे
तन्हाई मे, समय नही कटता हे
ये मन तो, तुझमे ही भटकता हे
जाने कैसे समय, अब होगा मेरा पास
इसलिए अब तो, तू आजा मेरे पास
तेरी यादें, भूले नही भुलाती हे
अक्सर, तन्हाई सताती हे
तेरी याद, जब आती हे
तन्हाई मे, मन नही लगता हे मेरा
तू एकबार, दिखा जा तेरा चेहरा
तन्हाई का हे, ये कैसा आलम
तू बनाले मुझे, अपना बालम
अक्सर, तन्हाई सताती हे
तेरी याद,जब आती हे
प्रदीप कछावा
7000561914
prkrtm36@gmail.com
Comments