तेरी कमी
मेरे जीवन मे, हमेशा रहेगी तेरी कमी
मेरे जीवन मे, हमेशा रहेगी तेरी कमी
तेरी कमी की, जीवन भर रहेगी गमी
मेरे जीवन मे, हमेशा रहेगी तेरी कमी
तेरी कमी की, जीवन भर रहेगी गमी
वो तेरे साथ, बिताये पल याद आते हे
हम आज भी, तुम्हे उतना ही चाहते हे
तेरे ख्वाब, रोज़ हमे आते हे
अब कहा वो, तेरी प्यारी बातें हे
तेरी याद आने पर, आखों मे आ जाती हे नमी
मेरे जीवन मे, हमेशा रहेगी तेरी कमी
तेरी कमी की, जीवन भर रहेगी गमी
तू ना मिली इसका हमे, जीवन भर अफ़सोस रहेगा
अब जीवन मे कहा, पहलेवाला वो जोश रहेगा
जब दुनिया की नजरो से बचके, छुप-छुप के मिलते थे
मिलने पर कितने प्यारे फुल, हमारे दिल मे खिलते थे
अब ये जिंदगी, कहा आकर थमी
मेरे जीवन मे, हमेशा रहेगी तेरी कमी
तेरी कमी की, जीवन भर रहेगी गमी
कितना प्यारा था, वो साथ अपना
अब तो जीवन मे, रह गया बस सपना
अब किसको कहे, हम अपना
अब तो बस,राम-राम जपना
तेरे बिना मेरी, बात कही नहीं जमी
मेरे जीवन मे, हमेशा रहेगी तेरी कमी
तेरी कमी की, जीवन भर रहेगी गमी
प्रदीप कछावा
7000561914
prkrtm36@gmail.com
Comments