कछावा परिवार सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा सबसे न्यारा, कछावा परिवार हमारा एक-दूसरे से लड़ते हे, हम सब दिल से प्यार करते हे, हम सब कछावा परिवार नहीं, कभी किसी से हारा ये हे जीनगर समाज की ,आँखों का तारा यहाँ दारू के साथ-साथ, बहतीं हे प्रेम की धारा सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा सबसे न्यारा, कछावा परिवार हमारा कछावा परिवार में हे, एक से एक धुरंधर हो जाती चहल-पहल, ये जाते हे उस घर सात भाईयों का हे, ये परिवार दिल से जुड़ा हे, एक दूसरे का तार कछावा परिवार से, हर कोई हारा सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा सबसे न्यारा, कछावा परिवार हमारा दो बहनें और सात हे भाई पार्वती देवी हे, इनकी माई कछावा परिवार में हे, बहुत सारे बच्चे सभी प्यारे-प्यारे और दिल के हे सच्चे कछावा परिवार का, एक ही नारा सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा बहुत दिनों बाद कही, कछावा परिवार मिलता हे फिर वहा तो, पूरा मोहल्ला हिलता हे इसमें हे, एक से बढ़कर एक हीरो ये बना देते हे, अच्छे -अच्छे को जीरो
Www.writtenmy.com-there are many lyrics ,shayary Doha and many others compositions In my blog many lyrics,songs,shayary vidioes, poetries, doha, sher and many others which are written and done by me must see and comments on its. thanks .
Comments