जिवन के इस सफर मे, सबको चाहिए एक हमसफर
जिसके साथ ,समय ओर जिवन हो जाये बसर
बिना हमसफर के लगे ,जिवन जैसा अधुरा है
मिल जाए हमसफर तो ,जिवन लगे जैसे पूरा है
हमसफर की कमी, कोई पूरी नही कर पाता है
हमसफर बिना जिवन, जीया नही जाता है
हमसफर संग जिन्दगी , हो जाएगी संवर
जिवन के इस सफर मे, सबको चाहिए एक हमसफर
जिसके साथ, समय ओर जिवन हो जाए बसर
हमसफर जिवन मे, सुख-दुःख का साथी है
मैं दीया तो, मेरी हमसफर मेरी बाती है
कोई नहीं है सच्चा साथी ,हमसफर से बेहतर
जो प्यार करे, और साथ निभाने निरन्तर
अब तो हमसफर आता है, हर जगह नजर
जिवन के इस सफर मे , सबको चाहिए एक हमसफर
जिसके साथ, समय ओर जिवन हो जाए बसर
हमसफर संग, जिवन का कट जाता है सफर
हमसफर के पास ,आकर ही मिलती है डग
जब हमसफर कहीं नही, नजर आता है
तब जिवन मे ,कुछ भी नहीं भाता है
तेरे साथ ही करलू ,मेरा जिवन बसर
जिवन के इस सफर मे , सबको चाहिए एक हमसफर
जिसके साथ ,समय ओर जिवन हो जाए बसर
प्रदीप कछावा
7000561914
Prkrtm36@gmail.com
Comments