साथ देना सरकार का
इस कठिन घडी में ,सब साथ देना सरकार कायह समय नहीं है ,अभी आपसी तकरार का
अभी घर पर ही रहना है, बहार नहीं जाना है
हम सभी ने मिलकर, कोरोना से लड़ने की ठाना है
घर पर रहकर हमने, सरकार का कहना माना है
घर ही हम सब का बस , अब एक ही ठिकाना है
यह समय है, अभी कोरोना वायरस पर प्रहार का
इस कठिन घडी में ,सब साथ देना सरकार का
यह समय नहीं है, अभी आपसी तकरार का
जो घर से बहार निकले, उस पर धिक्कार है
जो सरकार का कहना,ना माने वो बेकार है
हम सब को मिलकर , साथ देना यही पुकार है
अभी देश में चारों तरफ ,मचा हाहाकार है
हम सबको सामना करना है , कोरोना खूंखार का
इस कठिन घडी में ,सब साथ देना सरकार का
यह समय नहीं है ,अभी आपसी तकरार का
कोरोना एक बहुत ही, घातक बीमारी है
अब हम सबकी , बहुत बढ़ गई लाचारी है
हौसले ओर हिम्मत से , हर बीमारी हारी है
हम सबकी ओर भी बढ़ गई, ज़िम्मेदारी है
यह समय है कोरोना से लड़ने की, हुंकार का
इस कठिन घडी में ,सब देना साथ सरकार का
यह समय नहीं है,अभी आपसी तकरार का
प्रदीप कछावा
7000561914
prkrtm36@gmail.com
Comments