माँ ( मदर )
जीते जी कर लो, तुम माँ की कदर
मैं तो करता हूं, अपनी माँ की पूजा
दुनिया में माँ से बढ़कर, नहीं कोई दूजा
क्यों मैंने सही बोला, है ना ब्रदर
दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर
माँ तो साक्शात, घर में भगवान् है
जिसके पास माँ है, वही बड़ा धनवान है
माँ तो रखती है, बच्चों का पूरा ध्यान
माँ के रहने से ही, बढ़ती है घर की शान
माँ का कभी भी मत करो, तुम अनादर
दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर
माँ के रहते घर में सब करते है, कितना आराम
माँ दिनभर करती है, घर का कितना सारा काम
माँ करती है, अपने बच्चों से कितना प्यार
दुनिया में बाकी सभी तो, मतलबी है यार
माँ की सेवा से, खुल जाएगा मुकद्दर
दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर
माँ के रहने से ही, घर बसता है
माँ के रहने से ही, आँगन हँसता है
जो भी माँ का दिल, दुःखायेगा वो रोएगा
तू वही फसल काटेगा, जो तू बोएगा
तेरे बुरे समय में, पूरी दुनिया बदल जाएगी
एक माँ ही है, जो हमेशा तेरे काम आएगी
तेरे बुरे समय में, पूरी दुनिया बदल जाएगी
एक माँ ही है, जो हमेशा तेरे काम आएगी
माँ से नहीं है, दुनिया में कोई बेहतर
दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर
जीते जी कर लो, तुम माँ की कदर
प्रदीप कछावा
7000561914
prkrtm36@gmail.com
mother (mother)
Mother is the sweetest in the world
Live it up, you appreciate your mother
I do it, I worship my mother
There is no other in the world than mother
Why did I say right?
Comments