Skip to main content

lyrics on mother : maa par geet

माँ  ( मदर )

दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर   
जीते जी कर लो, तुम माँ की कदर
 मैं तो करता हूं, अपनी माँ की पूजा                     
दुनिया में माँ से बढ़कर, नहीं कोई दूजा 
क्यों मैंने सही बोला, है ना ब्रदर 
दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर
माँ तो साक्शात, घर में भगवान् है 
जिसके पास माँ है, वही बड़ा धनवान है 
माँ तो रखती है, बच्चों का पूरा ध्यान 
माँ के रहने से ही, बढ़ती है घर की शान 
माँ का कभी भी मत करो, तुम अनादर 
दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर 
माँ के रहते घर में सब करते है, कितना आराम 
माँ दिनभर करती है, घर का कितना सारा काम 
माँ करती है, अपने बच्चों से कितना प्यार 
दुनिया में बाकी सभी तो, मतलबी है यार 
माँ की सेवा से, खुल जाएगा मुकद्दर 
दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर 
माँ के रहने से ही, घर बसता है 
माँ के रहने से ही, आँगन हँसता है 
जो भी माँ का दिल, दुःखायेगा वो रोएगा 
तू वही फसल काटेगा, जो तू बोएगा
तेरे बुरे समय में, पूरी दुनिया बदल जाएगी
एक माँ ही है, जो हमेशा तेरे काम आएगी 
माँ से नहीं है, दुनिया में कोई बेहतर 
दुनिया में, सबसे प्यारी होती है मदर 
जीते जी कर लो, तुम माँ की कदर
प्रदीप कछावा 
7000561914
prkrtm36@gmail.com

mother (mother)
Mother is the sweetest in the world

Live it up, you appreciate your mother
 I do it, I worship my mother
There is no other in the world than mother
Why did I say right? 

Comments

Popular posts from this blog

lyrics on kachhawa family kachhawa pariwar par gaana ya geet

कछावा परिवार  सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा  सबसे न्यारा,  कछावा परिवार हमारा       एक-दूसरे से लड़ते हे, हम सब   दिल से प्यार करते हे, हम सब   कछावा परिवार नहीं, कभी किसी से हारा  ये हे जीनगर समाज की ,आँखों का तारा  यहाँ दारू के साथ-साथ, बहतीं हे प्रेम की धारा  सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा   सबसे न्यारा,  कछावा परिवार हमारा    कछावा परिवार में हे, एक से एक धुरंधर  हो जाती चहल-पहल, ये जाते हे उस घर  सात भाईयों का हे, ये परिवार  दिल से जुड़ा हे, एक दूसरे का तार  कछावा परिवार से, हर कोई हारा  सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा  सबसे न्यारा,  कछावा परिवार हमारा  दो बहनें और सात हे भाई  पार्वती देवी हे, इनकी माई  कछावा  परिवार में हे, बहुत सारे बच्चे  सभी प्यारे-प्यारे और दिल के हे सच्चे  कछावा  परिवार का, एक ही नारा  सुन्दर प्यारा,  कछावा   परिवार हमारा  बहुत दिनों बाद कही,  कछावा   परिवार मिलता हे  फिर वहा तो, पूरा मोहल्ला हिलता हे  इसमें हे, एक से बढ़कर एक हीरो  ये बना देते हे, अच्छे -अच्छे को जीरो

lyrics song on karwachauth

                     करवाचौथ साल मे पति-पत्नी का, करवाचौथ का त्यौहार आता हे पति कही भी हो वो तो, पत्नी के पास जरुर जाता हे पत्नी, पति के लिए दिनभर उपवास रखती हे करवाचौथ के दिन पत्नी तो, बहुत सजती हे पत्नी दिनभर, भूखी-प्यासी रहती हे पति के लम्बे जीवन की, कामना करती हे सभी पत्नियों को ये, त्यौहार भाता हे साल मे पति-पत्नी का, करवाचौथ का त्यौहार आता हे पति अपनी पत्नी को, उपहार दिलाता हे कोई पति अपनी पत्नी के लिए, सोने का हार लाता हे पति का उपहार, पत्नी के मन को भाता हे फिर तो, पत्नी का पति पर ओर ज्यादा प्यार आता हे ये तो पति-पत्नी का, जन्मो-जन्मो का नाता हे साल मे पति-पत्नी का, करवाचौथ का त्यौहार आता हे ईश्वर की बनाई, पति-पत्नी की जोड़ी बड़ी प्यारी लगती हे पत्नी अपने पति का इंतज़ार करती हे घर के आँगन मे, खुशियाँ महकती हे पत्नी अपने पति को, बड़ी प्यारी लगती हे दिल ख़ुशी का, गीत  गुनगुनाता हे पत्नी चाँद का, बेसब्री से इंतज़ार करती हे पत्नी चाँद के साथ पति का छन्नी से  दीदार करती हे पत्नी, पति की पूजा करती हे पति, पत्नी को  पानी पिलाता हे पति, पत्नी को मिठाई खिलाता हे प

lyrics on jaane-jaanaa jane jana par geet )

             जाने -  जाना  ओ मेरी जाने जाना ,मकसद है तुझको पाना  दूर मुझसे ना जाना,अब तू ही है मेरा ठिकाना  ओ मेरी जाने जाना ,मकसद है तुझको पाना  दूर मुझसे ना जाना , अब तू ही है मेरा ठिकाना  तू ही है मेरा खजाना , और मैं  ही हू तेरा दीवाना  करीब है तुझे लाना , दिल मुझसे तू लगाना  करीब मेरे तू आना , अब ना चलेगा कोई बहाना  तुझको ही मैंने माना , मेरा जीवन तू जगमगाना   श्रृंगार कर, मेरे करीब तू आना, फिर दूर तू  ना जाना  ओ मेरी  जाने जाना , मकसद है तुझको पाना  दूर मुझसे ना जाना , अब तू ही है मेरा ठिकाना   छेडू मैं कोई तराना , सजधज के तू मेरे पास आना  जीवन है आना-जाना, अब जल्दी ही तुझको है पाना  घर मेरा तू ही सजाना , रोशनी मेरे द्वारे तू ही लाना  तुझको डालू मैं दाना , तू करती है कितने बहाना  खुशबू तेरी आना , कर देती है मुझको दीवाना  ओ मेरी जाने जाना ,मकसद है तुझको पाना  दूर मुझसे ना जाना , अब तू ही है मेरा ठिकाना   तुझको ही मैंने माना , तेरे लिए गाऊ मैं गाना  मैं हूँ तेरा दीवाना , मेरा जीवन तू ही सजाना  मेरे करीब तो आना , खुशबू से मेरा घर महकाना  पनघट मेरे तू आना , अब