बीमार
यारों मैं तो पड़ गया हूं , बहुत बीमार
मैं तो हो गया हूं , बीमारी का शिकार
यारों मैं तो पड़ गया हूं , बहुत बीमार
मैं तो हो गया हूं , बीमारी का शिकार
दिल मेरा तो रहे, हमेशा ही बेकरार
बीमारी ने कर दिया, मुझको तो बेकार
जाने कब होगा, मेरी हालत में सुधार
बार-बार आता है, मुझको तो बुखार
मैं तो हो गया हूं , यारों अब लाचार
यारों मैं तो पड़ गया हूं, बहुत बीमार
मैं तो हो गया हूं, बीमारी का शिकार
जाने कौन सी बीमारी लगी है, मुझे यार
मैं लगने लगा हूं, अब परिवार पर भार
शारीरिक रूप से, हो गया हूं बहुत परेशान
इस बीमारी में, कहीं चली ना जाए मेरी जान
कब तक मेरा, ऐसे ही होता रहेगा उपचार
यारों मैं तो पड़ गया हूं , बहुत बीमार
मैं तो हो गया हूं , बीमारी का शिकार
अस्पताल में मिलने आते है, सभी रिश्तेदार
दुआ करो, जल्दी हो, मेरी हालत में सुधार
इस बीमारी से तो मैं, हो गया हूं हार
लगता नहीं है,अब जीने में है, कोई सार
ये कैसी पड़ी है, मुझे पर, बीमारी की मार
यारों मैं तो पड़ गया हूं , बहुत बीमार
मैं तो हो गया हूं, बीमारी का शिकार
क्या पता यारों, अब रहे या ना रहे
अब तो ऐसा लगता है कि, जा रहे
ईश्वर कर दे, अब तो कोई चमत्कार
इस लम्बी बीमारी से, मैं ठीक हो जाऊं यार
बीमारी के दर्द से, करने लगा हूँ कहार
यारों मैं तो पड़ गया हूं , बहुत बीमार
मैं तो हो गया हूं , बीमारी का शिकार
प्रदीप कछावा
7000561914
prkrtm36@gmail.com
Sick
Friends, I have fallen, very sick
I have become a victim of disease
Friends, I have fallen, very sick
I have become, a victim of disease
My heart is always waiting for you
beam
Comments