Skip to main content

New year 2022 (नया साल 22



 नया साल (new year)

आया है, 2022वाला नया साल 
आओ खुशियाँ मनाऐ,  हम बेमिसाल 
नये साल का, हम सब करेंगे स्वागत्
खुशियाँ मनायेगें, 31st की रात जागत
नाचेंगे-गाएंगे, करेंगे बड़ी धमाल
खायेंगे- पीयेंगे, करेंगे बड़ा कमाल 
नया साल कर दे, सभी को निहाल 
आया है, 2022 वाला नया साल
नये साल में हम,  नया प्रण करेंगे 
बुराई को छोडकर, अच्छाई को ग्रहण करेंगे
नया साल हम सभी के लिए,गुजरे बहुत अच्छा 
नया साल में, खुश रहे दुनिया का हर एक बच्चा 
नये साल में हमसब,  हो जाए मालामाल 
आया है, 2022 वाला नया साल 
नये साल में, कोरोना चला जाए
फिर लौटकर ना, कभी दुनिया में आए
नये साल में कुछ,नया काम करेंगे
दुनिया में अपना, कुछ नाम करेंगे
हमसब करेंगे, एक दूसरे की देखभाल
आया है,  2022वाला नया साल 
आओ नये साल  का उल्लास हम मनाऐं
कुछ शांति के और प्रेम के गीत हम गाऐं
ऐसे ही हर वर्ष,  हम नया साल मनाऐं
कुछ सच्चे और अच्छे कार्य करके हम दिखाऐं
नव वर्ष में कोरोना की वैक्सीन, करेगी कमाल
आशा लेकर आया है,  2022 वाला नया साल 
आओ मिलकर खुशियाँ मनाऐं, हम बेमिसाल 
 Pradeep Kachhawa 
7000561914
prkrtm36@gmail.com

new year

has come, the new year of 2022
Let's celebrate happiness, we are matchless
We all will welcome the new year
Will celebrate happiness, wake up on the night of 31st
Will dance and sing, will make a big difference
will eat - drink

Comments

Anonymous said…
Harrah's Resort Southern California - Avis Bay Area Casino
Welcome to 우리 계열 더킹 카지노 Harrah's 더킹 카지노 사이트 Resort Southern California. Our spacious rooms feature spacious living alcove 에볼루션 카지노 사이트 beds, 온라인 카지노 합법 국가 flat-screen televisions, a dining polingcreations.com alcove,

Popular posts from this blog

lyrics on kachhawa family kachhawa pariwar par gaana ya geet

कछावा परिवार  सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा  सबसे न्यारा,  कछावा परिवार हमारा       एक-दूसरे से लड़ते हे, हम सब   दिल से प्यार करते हे, हम सब   कछावा परिवार नहीं, कभी किसी से हारा  ये हे जीनगर समाज की ,आँखों का तारा  यहाँ दारू के साथ-साथ, बहतीं हे प्रेम की धारा  सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा   सबसे न्यारा,  कछावा परिवार हमारा    कछावा परिवार में हे, एक से एक धुरंधर  हो जाती चहल-पहल, ये जाते हे उस घर  सात भाईयों का हे, ये परिवार  दिल से जुड़ा हे, एक दूसरे का तार  कछावा परिवार से, हर कोई हारा  सुन्दर प्यारा, कछावा परिवार हमारा  सबसे न्यारा,  कछावा परिवार हमारा  दो बहनें और सात हे भाई  पार्वती देवी हे, इनकी माई  कछावा  परिवार में हे, बहुत सारे बच्चे  सभी प्यारे-प्यारे और दिल के हे सच्चे  कछावा  परिवार का, एक ही नारा  सुन्दर प्यारा,  कछावा   परिवार हमारा  बहुत दिनों बाद कही,  कछावा   परिवार मिलता हे  फिर वहा तो, पूरा मोहल्ला हिलता हे  इसमें हे, एक से बढ़कर एक हीरो  ये बना देते हे, अच्छे -अच्छे को जीरो

lyrics song on karwachauth

                     करवाचौथ साल मे पति-पत्नी का, करवाचौथ का त्यौहार आता हे पति कही भी हो वो तो, पत्नी के पास जरुर जाता हे पत्नी, पति के लिए दिनभर उपवास रखती हे करवाचौथ के दिन पत्नी तो, बहुत सजती हे पत्नी दिनभर, भूखी-प्यासी रहती हे पति के लम्बे जीवन की, कामना करती हे सभी पत्नियों को ये, त्यौहार भाता हे साल मे पति-पत्नी का, करवाचौथ का त्यौहार आता हे पति अपनी पत्नी को, उपहार दिलाता हे कोई पति अपनी पत्नी के लिए, सोने का हार लाता हे पति का उपहार, पत्नी के मन को भाता हे फिर तो, पत्नी का पति पर ओर ज्यादा प्यार आता हे ये तो पति-पत्नी का, जन्मो-जन्मो का नाता हे साल मे पति-पत्नी का, करवाचौथ का त्यौहार आता हे ईश्वर की बनाई, पति-पत्नी की जोड़ी बड़ी प्यारी लगती हे पत्नी अपने पति का इंतज़ार करती हे घर के आँगन मे, खुशियाँ महकती हे पत्नी अपने पति को, बड़ी प्यारी लगती हे दिल ख़ुशी का, गीत  गुनगुनाता हे पत्नी चाँद का, बेसब्री से इंतज़ार करती हे पत्नी चाँद के साथ पति का छन्नी से  दीदार करती हे पत्नी, पति की पूजा करती हे पति, पत्नी को  पानी पिलाता हे पति, पत्नी को मिठाई खिलाता हे प

lyrics on jaane-jaanaa jane jana par geet )

             जाने -  जाना  ओ मेरी जाने जाना ,मकसद है तुझको पाना  दूर मुझसे ना जाना,अब तू ही है मेरा ठिकाना  ओ मेरी जाने जाना ,मकसद है तुझको पाना  दूर मुझसे ना जाना , अब तू ही है मेरा ठिकाना  तू ही है मेरा खजाना , और मैं  ही हू तेरा दीवाना  करीब है तुझे लाना , दिल मुझसे तू लगाना  करीब मेरे तू आना , अब ना चलेगा कोई बहाना  तुझको ही मैंने माना , मेरा जीवन तू जगमगाना   श्रृंगार कर, मेरे करीब तू आना, फिर दूर तू  ना जाना  ओ मेरी  जाने जाना , मकसद है तुझको पाना  दूर मुझसे ना जाना , अब तू ही है मेरा ठिकाना   छेडू मैं कोई तराना , सजधज के तू मेरे पास आना  जीवन है आना-जाना, अब जल्दी ही तुझको है पाना  घर मेरा तू ही सजाना , रोशनी मेरे द्वारे तू ही लाना  तुझको डालू मैं दाना , तू करती है कितने बहाना  खुशबू तेरी आना , कर देती है मुझको दीवाना  ओ मेरी जाने जाना ,मकसद है तुझको पाना  दूर मुझसे ना जाना , अब तू ही है मेरा ठिकाना   तुझको ही मैंने माना , तेरे लिए गाऊ मैं गाना  मैं हूँ तेरा दीवाना , मेरा जीवन तू ही सजाना  मेरे करीब तो आना , खुशबू से मेरा घर महकाना  पनघट मेरे तू आना , अब