velentine day ( वैलेंटाइन डे )
वैलेंटाइन डे
आज तो है, प्रेमियों का फाइन डे
इसे कहते है ,वैलेंटाइन डे
ये प्यार के, नौ दिनों का सिलसिला
आज के दिन, प्रेमियों का दिल मिला
दिल में ख़ुशी का,एक फूल खिला
एक दिल, दूसरे दिल से आज मिला
प्यार, इज़हार के ये तो है नाइन डे
आज तो है ,प्रेमियों का फाइन डे
इसे कहते है, वैलेंटाइन डे
प्रेमी ,प्रेमिका को प्रपोज करेगा
आज तो प्रेमी जोड़ा, बहुत मोज करेगा
आज तो प्रेमियों की, जोडियाँ बनेगी
प्रेमिका अपने प्रेमी के लिए, खूब सजेगी
ये तो है, प्रेमी जोड़े का शाइन डे
आज तो है, प्रेमियों का फाइन डे
इसे कहते है , वैलेंटाइनडे
आज तो आजा, अपने महबूब के पास
कर ले दिल खोल के, कुछ प्यार की बात
खुल के कर ले, अपने प्यार का इज़हार
आज तो बन जा, अपने महबूब का ख़ास
ये तो है, प्रेमियों का लाइन डे
आज तो है ,प्रेमियों का फाइन डे
इसे कहते है, वैलेंटाइन डे
कई दिनों की तमन्ना को, तू खोल दे
आज तो आई लव य, तू बोल दे
एक साथी, प्यार करने वाला चाहिए
यार पर कोई ,मरने वाला चाहिए
दोस्ती करके बना लो, इसे ज्वाइन डे
आज तो है , प्रेमियों का फाइन डे
इसे कहते है, वैलेंटाइन डे
Pradeep kachhawa
7000561914
prkrtm36@gmail.com
Comments
Post a Comment
Please must read and comments on it.