बीएफआरसी
हम सब है, बीएफआरसीयन
हमारा ग्रूप है, बीएफआरसी
बिछडे, 22 बरस हो गये है
दिल
मै लगे, एक यादगारसी
साथ-साथ, खेले-कूदे हम सब
हमारी
दोस्ती लगे, एक
यारसी
2 साल, साथ-साथ
रहे हम सब
एह्सास होने लगा,
एक परिवारसी
पीटी और खेलो मै भागे-दौडे हम
हमारी रफ्तार थी,
एक कारसी
5 राज्यो के,
हम सब साथी थे
हमारी दोस्ती थी,
दमदारसी
2000, स्टाईफंड
मिलता था
पर खर्च करने मै,
दिलदारसी
सीधे-साधे,
दिखते थे हम सब
पर हमारी आवाज थी,
नाहरसी
खूब पिक्चर,
देखते थे हम
पिक्चर लगती थी,
बडी प्यारसी
कभी-कभी,
बीएफआरसीयन मे
हो जाती थी,
एक तकरारसी
घरवालो की,
बहुत याद आती
पर बीएफआरसी,
लगता था घरबारसी
भूख बडी, जोरदार
लगती थी
होने लगती थी, बडी
बेकरारसी
टेनिंग कब खत्म होगी
यही
रहती थी, एक इंतज़ारसी
टेनिंग
खत्म हुवी, बिछडने की बारी आई
तो
दिल मे लगी, गम की मारसी
ऐसा
था हमारा, बीएफआरसी
ऐसा
था हमारा, बीएफआरसी
प्रदीप
कछावा
बीएफआरसीयन
7000561914
Comments