lyrics on life become a game ( jindagi ho gai hai ek khel par geet )
जिंदगी हो गई है एक खेल आजकल जिन्दगी हो गई है, एक खेल खेलना पड़ता है, जिन्दगी में कई खेल जीत जाता है बाजी , जो होता है खिलाड़ी हार जाता है बाजी , जो होता है अनाड़ी जिन्दगी में सोच समझकर ,चलो हर चाल तभी गलने लगेंगी , तुम्हारी हर दाल खेल में निकल जाता है , लोगों का तेल आजकल जिन्दगी हो गई है, एक खेल खेलना पड़ता है, जिन्दगी में कई खेल खेल में सिखना पड़ता है, हर दाव-पैच पकड़ना पड़ता है , इस खेल में हर एक कैच लोगों का जो दिल जीत लेता है , वही है सच्चा खिलाड़ी कमजोर को जो सताये, वही है सबसे बड़ा अनाड़ी खेल में दिलों से दिलों का , हो जाता है मेल आजकल जिन्दगी हो गई है, एक खेल खेलना पड़ता है, जिन्दगी में कई खेल जिन्दगी में हर खेल का, होता है अपना एक मजा जिन्दगी के खेल में , हार लगे जैसे एक सजा हर खेल की होती है, अपनी एक वजा संभल के ना खेलोगे तो , हो जाओगे फैल आजकल जिन्दगी हो गई है, एक खेल खेलना पड़ता है, जिन्दगी में कई खेल प्रदीप कछावा 7000561914 prkrtm36@gmail.com